आगरा। जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के बिचपुरी में पड़ोसी के द्वारा देर रात घर के सामने पटाखे जलाने का विरोध करने पर पड़ोसी ने अपने भाइयों और दबंगों के साथ मिलकर घर पर पथराव कर दिया। घर के अंदर घुसकर भी ईट पत्थर फेंके। इसमें महिला और उसकी बेटी घायल हुए हैं। परिवार के द्वारा किसी तरीके से कमरे में खुद को बंद करके अपनी जान बचाई गई। इतनी बड़ी घटना होने पर भी थाना और चौकी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। सुबह घटना हुए 12 घंटे बीत गए हैं लेकिन अभी तक घटनास्थल पर कोई नहीं पहुंचा है।
बिचपुरी में सपना वर्मा अपने परिवार के साथ रहती हैं। उन्होंने बताया कि रात में करीब 11:00 बजे उनके घर के सामने रहने वाले हेमंत के द्वारा पटाखे जलाए जा रहे थे। सपना और उनके परिवार ने उनके घर के सामने पटाखे जलाने का विरोध किया। फिर भी हेमंत नहीं माने। हेमंत ने उनके घर के सामने पटाखे जलाना शुरू कर दिया। इस पर उनके बच्चों ने पटाखे में लगी आग बुझा दी, जिससे वह जल नहीं पाए। इसके बाद हेमंत ने अपने भाई नरेंद्र और उपेंद्र को बुला लिया। सपना का कहना है कि यह दोनों अपने कई साथियों को लेकर आए। सभी ने मिलकर उनके घर पर पथराव शुरू कर दिया। घर के अंदर घुसकर भी ईट और पत्थर फेंके। सपना के घर पर रिश्तेदार भी आए हुए थे। सपना उनके परिजनों और रिश्तेदारों ने एक कमरे में खुद को बंद करके अपनी जान बचाई। कमरे के अंदर से 112 नंबर पर फोन किया। 112 नंबर की पुलिस पहुंच गई लेकिन थाने और चौकी से कोई नहीं पहुंचा। 112 नंबर के पुलिसकर्मियों ने कहा कि आप थाने जाकर प्रार्थना पत्र दे दीजिए। देर रात सपना वर्मा थाने में प्रार्थना पत्र देने पहुंची उसके बाद भी सुबह 11:00 बजे तक मौके पर कोई भी पुलिसकर्मी नहीं आया है। पथराव की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। आरोपियों ने कैमरे भी तोड़ दिए हैं। पथराव की घटना को भी थाना और चौकी पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया है। हैरानी की बात यह है कि बिचपुरी में चौकी भी है। चौकी प्रभारी भी मौके पर नहीं पहुंचे