आगरा में 10 किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
आगरा में एएनटीएफ और कमला नगर थाना पुलिस ने गाड़ी की बॉडी के अंदर 10 किलो चरस छिपाकर ले जा रहे दो तस्करों को देर रात गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई चरस की कीमत करीब एक करोड़ रुपए है।
पुलिस ने बताया कि दोनों तस्करों की पहचान बलवीर सिंह निवासी पंजाब और धर्मवीर राणा निवासी हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह पूर्व में भी पकड़े जा चुके हैं और तिहाड़ जेल में बंद रहे थे। जेल में बंद रहने के दौरान काफी कर्ज हो गया था, जिसे उतारने के लिए उन्होंने दोबारा चरस तस्करी का काम शुरू किया।