हनी ट्रैप गैंग का मुख्य सरगना हेड कॉन्स्टेबल रियाज गिरफ्तार
आगरा में हनी ट्रैप गैंग का मुख्य सरगना हेड कॉन्स्टेबल रियाज कमला नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह आगरा में कई साल तक एसओजी में रहा है और वर्तमान में कानपुर कमिश्नरेट में तैनात है।
पुलिस ने बताया कि एक महिला रोते-बिलखते हुए डीसीपी के पास पहुंची थी और आरोप लगाया कि एक युवक ने उसकी आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल शुरू कर दिया है। शिकायत की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला ही एक सक्रिय हनीट्रैप गैंग का संचालन कर रही है। महिला के साथ गणेश, रियाज, प्रविंद्र और प्रवेश इस गिरोह में शामिल थे।
रियाज को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने बताया कि वह खुद को कानपुर पुलिस का अधिकारी बताता था और पीड़ितों को फोन कर धमकी देता कि यदि उन्होंने ‘समझौता’ नहीं किया तो उन पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर दिया जाएगा। इस डर से कई लोग पैसे देने को मजबूर हो जाते थे।