आगरा में भीषण सड़क हादसा, 8 लोग घायल
आगरा के शमसाबाद क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें ईको गाड़ी डिवाइडर से टकराने पर 8 लोग घायल हो गए। इनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसा आगरा-शमसाबाद रोड स्थित वाकलपुर पेट्रोल पंप के पास हुआ, जब ईको गाड़ी शमसाबाद से आगरा की ओर जा रही थी। पुलिस ने बताया कि चालक कथित रूप से शराब के नशे में था, जिसके चलते उसने वाहन पर संतुलन खो दिया और गाड़ी तेज रफ्तार में डिवाइडर से जा टकराई।
घायलों की पहचान जीतू, पवन, देवा, विशाल, विष्णु, दुर्गपाल, कृष्णकान्त त्यागी और भूरी सिंह के रूप में हुई है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा रेफर किया गया है।