आगरा: ईकॉमर्स कंपनी के पार्सल चोरी मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार, 152 जोड़ी जूते बरामद
आगरा में ईकॉमर्स कंपनी के पार्सल चोरी किए जा रहे थे और इन्हें एक व्यक्ति को बेचा जा रहा था. इस संबंध में पुलिस ने शिकायत के बाद जांच की और चोरी के पार्सल खरीदने वाले व्यक्ति को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने इसके पास से जूतों के 152 चोरी किए गए पार्सल भी बरामद किए हैं.
थाना छत्ता को सूचना दी गई थी कि कुछ कर्मचारियों द्वारा पार्सल को चोरी कर बेचा जा रहा है और चोरी हुए पार्सल को थानाक्षेत्र छत्ता निवासी एक व्यक्ति खरीदता है. मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चोरी के पार्सल खरीदने वाले हेमेन्द्र कुमार को अम्बेडकर पुल के पास से 06 घण्टे में गिरफ्तार कर लिया.
अभियुक्त हेमेन्द्र कुमार ने पूछताछ में बताया कि फ्लिपकार्ड में काम करने वाले कान्हा, पिंटू उर्फ त्रिवेन्द्र, छोटू भगेल, अश्विनी, राकेश व दीपक से फ्लिपकार्ड के पार्सल खरीदता है. ये सभी गिरफ्तार अभियुक्त को जगह-जगह रोज रात को बांधकर पार्सल देने आते हैं. अभियुक्त रुपये का लेन-देन नकद में करता था.
पुलिस अब पार्सल चोरी करने वाले कर्मचारियों की तलाश में लगी है. उनको पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त हेमेन्द्र कुमार पुत्र स्व० रामवीर सिंह निवासी- जामपुर, चमरौला थाना बरहन, आगरा है.