प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (SIR)-2026 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) को सम्मानित किया। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 3 दिसंबर 2025

प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (SIR)-2026 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) को सम्मानित किया।

आगरा। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कक्ष में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (SIR)-2026 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जिले के बीएलओ ने घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) वितरित किया, संकलित किया और बीएलओ ऐप पर 100% डिजिटाइजेशन कर एक मिसाल पेश की है
आगरा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कक्ष में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (SIR)-2026 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जिले के बीएलओ ने घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) वितरित किया, संकलित किया और बीएलओ ऐप पर 100% डिजिटाइजेशन कर एक मिसाल पेश की है।

इन बीएलओ को मिला सम्मान

जिलाधिकारी ने शत-प्रतिशत डेटा डिजिटाइजेशन पूर्ण करने वाले BLOs को प्रशस्ति-पत्र, ब्रीफकेस, शाल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। 
86-एत्मादपुर विधानसभा, बूथ संख्या 146 — आरती सिंह, सहायक अध्यापक, 
87-आगरा कैन्ट, बूथ संख्या 22 — रूप किशोर रावत, वरिष्ठ सहायक
88-आगरा दक्षिण, बूथ संख्या 206 — प्रिया कुमारी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री
89-आगरा उत्तर, बूथ संख्या 381 — गौरी शर्मा, सहायक अध्यापक
90-आगरा ग्रामीण, बूथ संख्या 262 — अर्चना ठाकुर, सहायक अध्यापक
91-फतेहपुर सीकरी, भाग संख्या 175 — इन्दू, सहायक अध्यापक
92-खेरागढ़, भाग संख्या 198 — अनन कुमार अग्रवाल, सहायक अध्यापक
93-फतेहाबाद, भाग संख्या 353 — राजकुमार, शिक्षा मित्र
94-बाह विधानसभा, बूथ संख्या 260 — नृपति सिंह, नलकूप चालक

जिलाधिकारी ने की सराहना

डीएम ने कहा कि जिले में गणना प्रपत्रों का वितरण, संकलन और डिजिटाइजेशन सबसे तेज और पूर्ण रहा। यह कार्य निर्वाचन व्यवस्था में आगरा की आदर्श दक्षता को दर्शाता है। जिन बीएलओ ने समयबद्धता, लगन और अनुशासन के साथ कार्य पूरा किया है, उनका योगदान अनुकरणीय है। जो बीएलओ आगे भी समय पर 100% कार्य करेंगे, उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा।

मतदाताओं से की अपील

जिलाधिकारी ने कहा कि बीएलओ लगातार घर-घर जाकर एन्यूमरेशन फॉर्म वितरित और संकलित कर रहे हैं। मतदाता फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें, हस्ताक्षर करें और तुरंत बीएलओ को दें। घर पर उपलब्ध न होने पर परिवार का कोई भी वयस्क सदस्य फॉर्म भरकर दे सकता है। जिसका हस्ताक्षरित फॉर्म जमा होगा, उसका नाम आगामी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल किया जाएगा। गणना प्रपत्र संकलन अंतिम तिथि 11 दिसम्बर 2025 है

video

Pages