दहेज हत्या मामले में 25,000 रुपये का इनामी आरोपी गिरफ्तार - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शनिवार, 6 दिसंबर 2025

दहेज हत्या मामले में 25,000 रुपये का इनामी आरोपी गिरफ्तार

दहेज हत्या मामले में 25,000 रुपये का इनामी आरोपी गिरफ्तार

आगरा में दहेज हत्या के मामले में वांछित चल रहे 25,000 रुपये के इनामी आरोपी वीरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना मलपुरा पुलिस और एसओजी/सर्विलांस (पश्चिमी जोन) की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर उसे जारुआ कटरा के पास से पकड़ा।

वीरेंद्र कुमार ने अपनी भांजी से अतिरिक्त दहेज की मांग की थी और मांग पूरी न होने पर उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में थाना मलपुरा में मु.अ.सं. 101/2023, धारा 498ए/304बी भादवि और 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी वीरेंद्र कुमार घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई थीं, लेकिन वह लगातार पुलिस से बचता रहा। इसके बाद, 03 दिसंबर 2025 को पुलिस उपायुक्त, पश्चिमी आगरा के आदेश पर वीरेंद्र कुमार पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था¹।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग भी मिले हैं। विवेचना के दौरान मामले में अब धारा 302 (हत्या) भी जोड़ दी गई है। फिलहाल, पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

video

Pages