आईएमए की हड़ताल: चिकित्सकों की मांगें क्या होगी पूरी? - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 11 दिसंबर 2025

आईएमए की हड़ताल: चिकित्सकों की मांगें क्या होगी पूरी?

आईएमए की हड़ताल: चिकित्सकों की मांगें क्या होगी पूरी?

आगरा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने सिकंदरा थाने में चिकित्सक डॉ. अनुराग बंसल के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द नहीं करने पर गुरुवार से र हड़ताल का ऐलान किया है। आईएमए अध्यक्ष डॉ. पंकज नगायच ने बताया कि डॉ. अनुराग बंसल से संबंधित प्रकरण पर गंभीर चिंतन किया गया और पुलिस प्रशासन की ओर से अपनाए गए तरीके पर आक्रोश व्यक्त किया गया।

आईएमए की मांग है कि डॉ. अनुराग बंसल के विरुद्ध दर्ज एफआईआर को तत्काल निरस्त किया जाए और सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए थाना सिकंदरा के एसएचओ एवं संबंधित पुलिस अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए। आईएमए ने पुलिस प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेट दिया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।

video

Pages