25 साल से लापता व्यक्ति की तलाश में पुलिस - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शनिवार, 13 दिसंबर 2025

25 साल से लापता व्यक्ति की तलाश में पुलिस

25 साल से लापता व्यक्ति की तलाश में पुलिस

आगरा में 25 साल पहले घर से लापता हुए व्यक्ति दिनेशचन्द्र पुत्र प्रेमचन्द्र की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। दिनेशचन्द्र मानसिक रोगी थे और 25 वर्ष पूर्व बिना बताये घर से कहीं चले गये थे। वह थाना एत्माद्दौला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 458/1985, धारा 302/452 भा.द.वि में आजीवन कारावास से दंडित (जमानत पर रिहा) हैं।

माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद में अपील की गयी थी जिसमें माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिनेश चन्द्र उपरोक्त को माननीय उच्च न्यायालय, इलाहबाद के समक्ष उपस्थित होने के आदेश दिये गये हैं।

पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील है कि यदि किसी भी व्यक्ति को गुमशुदा दिनेशचन्द्र के संबंध में कोई सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल निम्न नं० पर सूचित करें:

- उ0नि0 देव सिंह (जाँचकर्ता) थाना एत्माद्दौला आगरा 9412489088
- प्रभारी निरीक्षक थाना एत्माद्दौला आगरा 9454402740
- पुलिस कन्ट्रोल रूम आगरा 9454402771

दिनेशचन्द्र उपरोक्त पर ₹ 50,000/- (पचास हज़ार रुपये) का इनाम घोषित है। सूचना देने वाले व्यक्ति को ₹50,000 का इनाम प्रदान किया जाएगा।

video

Pages