आगरा जिलाधिकारी ने की यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए केंद्रों की समीक्षा
आगरा जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए पोर्टल पर प्राप्त केंद्रों की समीक्षा की। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि बोर्ड द्वारा संचालित हाईस्कूल एंव इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा वर्ष 2026 हेतु विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन भरी गयी आधारभूत सुविधाओं एंव सूचनाओं के आधार पर बोर्ड द्वारा जनपद आगरा में कुल 160 (15 राजकीय, 81 सहायता प्राप्त व 64 वित्तविहीन मान्यता प्राप्त) विद्यालय ऑनलाइन परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये हैं।
जिलाधिकारी ने परीक्षा में पारदर्शिता, शुचिता व सुविधा सुनिश्चित किए जाने हेतु ऐसे स्कूल जिनके विरुद्ध पूर्व के वर्षों में एफआईआर, मुकदमा दर्ज हुआ है या जो बोर्ड द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करते उनको परीक्षा केन्द्र न बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं, पेयजल, टॉयलेट, प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर, सीसीटीवी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु संबंधित उपजिला मजिस्ट्रेट को स्वयं मौके पर जाकर जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।