क्रिप्टो करेंसी ठगी गैंग का पर्दाफाश: 50 करोड़ रुपये की ठगी, 1 गिरफ्तार
आगरा की थाना साइबर पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो लोगों को क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर ठगने का काम करता था। इस गिरोह ने अपने नेटवर्क में आगरा के करीब 1500 लोगों को जोड़ा और उनसे 50 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया। पुलिस ने गैंग के एक सदस्य अजय उर्फ टीपू को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, यह गैंग कोरोना काल के बाद एक्टिव हुआ था और लोगों को महंगी गाड़ियों और हाईफाई लाइफस्टाइल का लालच देकर उनसे निवेश कराता था। उन्होंने एक फर्जी ईमेल आईडी और वेबसाइट बनाई थी जिसका नाम (लिंक उपलब्ध नहीं है) था।
पुलिस ने बताया कि इन्होंने एक फर्जी ईमेल आईडी और वेबसाइट बनाई जिसका नाम (लिंक उपलब्ध नहीं है) था। उन्होंने वेबसाइट का संचालन के लिए एक कंपनी से सर्वर लिया था। निवेशकों से संपर्क कर उन्हें उच्च लाभ का लालच देकर उन्हें एक कथित विदेशी कंपनी के नाम पर ऑनलाइन प्रशिक्षण व निवेश के लिए प्रेरित किया। वेबसाइट का उपयोग कर लोगों से करोड़ों रुपये ऐंठे गए।