आगरा विकास प्राधिकरण की कार्रवाई: अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया
आगरा विकास प्राधिकरण ने छत्ता-द्वितीय वार्ड के क्षेत्रान्तर्गत मौजा नरायच निकट महावीर कॉलोनी जलेसर रोड, छत्ता वार्ड, आगरा में लगभग 4000 वर्गमी० क्षेत्रफल में विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया है। यह कार्रवाई उ०प्र० नगर योजना एवं विकास अधिनियम - 1973 की धारा 27 के अन्तर्गत की गई है।