आगरा में कार में आग लगने से हड़कंप - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शनिवार, 6 दिसंबर 2025

आगरा में कार में आग लगने से हड़कंप

आगरा में कार में आग लगने से हड़कंप

आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नेशनल हाइवे (NH-2) पर शुक्रवार दोपहर एक कार में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। कार फिरोजाबाद से आगरा की ओर आ रही थी, जब अचानक आग की लपटें उठने लगीं। कार सवारों ने तुरंत वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार का आगे वाला टायर अचानक गर्म होकर धधक उठा, जिससे आग ने पूरे इंजन और बॉडी को अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।

पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, जिसमें तकनीकी खराबी, टायर ओवरहीट या अचानक स्पार्क शामिल हो सकते हैं। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

video

Pages