आगरा में एनआरआई महिला के साथ साढ़े तीन लाख रुपए की लूट
आगरा-कानपुर हाईवे पर ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में एक एनआरआई महिला के साथ साढ़े तीन लाख रुपए की लूट हो गई है। महिला के साथ उनकी बेटी और पांच अन्य लोग थे, जो अमेरिका से जयपुर एक शादी में आए थे।
लूट की घटना तब हुई जब महिला और उनकी बेटी टैक्सी से दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे। झरना नाला से पहले फ्लाईओवर पर दो युवकों ने टैक्सी को रोककर महिला की गोदी में रखा बैग लूट लिया। बैग में चार हजार डॉलर और उनका पासपोर्ट था।
पुलिस ने घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने घटना को गंभीरता से लिया और जिले में चेकिंग शुरू कराई है। कई टीमें लुटेरों को पकड़ने के लिए लगाई गई हैं।