आगरा में सिपाही की करंट लगने से मौत - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025

आगरा में सिपाही की करंट लगने से मौत

आगरा में सिपाही की करंट लगने से मौत

ग्वालियर रोड स्थित थाना मलपुरा क्षेत्र के ककुआ चौकी अन्तर्गत केसीआर टाउन में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां कमिश्नरेट आगरा पुलिस लाइन में तैनात सिपाही निखिल मोतला (लगभग 29 वर्ष) की करंट लगने से मौत हो गई।

हादसा दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ, जब अचानक पानी की रोड में करंट उतरने से निखिल उसकी चपेट में आ गए। मूल रूप से दादरी पोस्ट सकोती टांडा, थाना दौराला, जिला मेरठ के रहने वाले निखिल कई वर्षों से आगरा में तैनात थे। इससे पहले वह थाना मलपुरा व ककुआ चौकी पर भी ड्यूटी कर चुके थे।

निखिल रोज की तरह घर के अंदर मौजूद थे, तभी अचानक करंट की चपेट में आकर गिर पड़े। उनकी चीख सुनकर घटनास्थल पर मौजूद साथी आशीष और पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और निखिल को गंभीर हालत में नवभारत हॉस्पिटल, ग्वालियर रोड ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हादसे की खबर फैलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। थाना मलपुरा प्रभारी विनोद कुमार मिश्र ने भावुक होते हुए कहा कि निखिल बेहद सरल, अनुशासित और मिलनसार स्वभाव के थे। उनका यूं जाना हम सभी के लिए अत्यंत दुखद है। पुलिस ने निखिल के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

video

Pages