आगरा में औद्योगिक विकास पर पर्यावरणीय प्रतिबंधों का असर
आगरा और आसपास के जिलों में औद्योगिक विकास और रोजगार पर ताजमहल की सुरक्षा के नाम पर लगाए गए पर्यावरणीय प्रतिबंधों का गहरा असर पड़ रहा है। फतेहपुर सीकरी के सांसद राज कुमार चाहर ने लोकसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए आगरा को देश का प्रमुख आईटी केंद्र घोषित करने की मांग की है।
सांसद चाहर ने कहा कि ताज ट्रेपेजियम ज़ोन (टीटीजेड) और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के कड़े पर्यावरणीय प्रतिबंधों के चलते आगरा, फिरोज़ाबाद, हाथरस, मथुरा और राजस्थान के भरतपुर जैसे जिलों में बड़े और भारी उद्योग स्थापित नहीं हो पाते, जिससे हजारों युवाओं को सीमित रोजगार अवसर मिलते हैं। उन्होंने कहा कि आगरा को आईटी सेक्टर में विकसित करने से न केवल स्थानीय युवाओं को बड़े स्तर पर रोजगार मिलेगा, बल्कि आगरा और आसपास के जिलों की आर्थिक प्रगति के नए रास्ते भी खुलेंगे।