परीक्षा देने जा रहे छात्र की मिट्टी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से गई जान, परिवार में मचा कोहराम - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025

परीक्षा देने जा रहे छात्र की मिट्टी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से गई जान, परिवार में मचा कोहराम

परीक्षा देने जा रहे छात्र की मिट्टी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से गई जान, परिवार में मचा कोहराम 

आगरा। जिले के थाना एत्मादपुर क्षेत्र के छलेसर झरना नाले के पास एक भीषण हादसा देखने को मिला है। जहां परीक्षा देने जा रहे तीन छात्रों में से एक छात्र की जान चली गई। वहीं दो छात्र गंभीर घायल हो गए। घायल छात्रों ने मृतक के परिवारीजनों को सूचना दी तो वहां मातम छा पड़ा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि कस्बा बरहन के मोहल्ला टंकी निवासी सौरभ पुत्र हरीशंकर उम्र करीब (22) वर्षीय अपने दो साथियों के साथ शुक्रवार को सुबह करीब नौ से दस बजे के बीच अपनी परीक्षा देने के लिए बाइक से आगरा जा रहे थे। उसी समय एत्मादपुर क्षेत्र के झरना नाले के पास मिट्ठी से भरी तेज गति ट्रैक्टर-ट्रॉली से आपस में भिड़ंत हो गई। और छात्रों की बाइक सड़क पर गिर गई और छात्र सौरभ के ऊपर से ट्रैक्टर-ट्रॉली का एक पहिया निकल गया। जिससे उसकी तत्काल मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर डायल 112 व क्षेत्रीय पुलिस भी पहुंच गई। और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया। इधर इस हादसे को देखते हुए हाइवे पर दौड़ रहे वाहनों की दोनों तरफ से क्रम सिलसिला जारी हो गया। ट्रैक्टर चालक घटना स्थल से फरार हो गया। ट्रैक्टर का पहिया फट जाने से चालक उसे ले जा न सका। आसपास के लोगों ने बताया कि परीक्षा देने जा रहे छात्र की मौत का कारण मिट्ठी ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली बनी है। परिवार में सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। मिट्ठी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को छलेसर पुलिस चौकी ने अपने कब्जे में ले लिया है। थाना पुलिस आगे की आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।

video

Pages