आगरा में ताजमहल के पश्चिमी गेट पार्किंग में अजगर का आतंक
आगरा में ताजमहल के पश्चिमी गेट पार्किंग में गुरुवार दोपहर को एक अजगर निकल आया. सात फीट लंबे अजगर को देखते ही वहां मौजूद लोगों और पर्यटकों के होश उड़ गए. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. स्थानीय युवक की मदद से अजगर को पकड़ा गया और उसे वापस जंगल में जाकर छोड़ दिया गया।
अजगर को देखते ही अफरातफरी का माहौल हो गया. पुलिस ने सुंदर पहलवान नाम के युवक को घर से बुलाया. उसने अजगर को पकड़कर बोरी में बंद कर लिया. इसके बाद अजगर को जंगल की ओर छोड़ दिया।