आगरा में शादी समारोह में हंगामा, रिवॉल्वर लहराई गई
आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र स्थित लीला गार्डन के बाहर गुरुवार रात एक शादी समारोह में हंगामा हो गया। गाड़ी की हल्की टक्कर को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया, जो देखते-देखते मारपीट में बदल गया। इस दौरान एक युवक ने जेब से रिवॉल्वर निकालकर हवा में लहराई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी फैल गई।
हंगामे का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच मारपीट और रिवॉल्वर लहराने की पूरी तस्वीर साफ दिखाई दे रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना से जुड़े व्यक्तियों की पहचान की जा रही है।