बच्चों के भविष्य पर ताला! समय से पहले ही बंद मिला चौगान का प्राथमिक विद्यालय
आगरा। बच्चों की शिक्षा के प्रति शिक्षकों की घोर लापरवाही का एक बड़ा मामला खंदौली ब्लॉक के चौगान गांव में सामने आया है। शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख खंदौली, आशीष शर्मा, ने जब प्राथमिक विद्यालय चौगान का औचक निरीक्षण किया, तो उन्हें गेट पर ताला लटका मिला, जबकि छुट्टी के समय में अभी डेढ़ घंटे से अधिक का समय बाकी था , क्या है पूरा मामला ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा दोपहर लगभग 1:35 बजे प्राथमिक विद्यालय चौगान पहुंचे , गांव से गुजरते वक्त विद्यालय का मुख्य द्वार बंद देखा तो आश्चर्य हुआ और उस पर ताला लगा हुआ पाया गया , सामान्यतः प्राथमिक विद्यालयों में अवकाश का समय दोपहर 3:00 बजे का है लेकिन, शिक्षकों ने कथित तौर पर निर्धारित समय से लगभग 1 घंटा 30 मिनट पहले ही विद्यालय को बंद कर दिया और मौके से नदारद हो गए। इस दौरान न तो कोई शिक्षक उपस्थित था और न ही कोई शिक्षणेतर कर्मचारी
इस गंभीर अनियमितता से बेहद नाराज होते हुए उन्होंने इसे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया , उन्होंने तत्काल इस पूरे मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मांग की है कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।