आगरा में नया पर्यटन स्थल: शीश महल टीला - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शनिवार, 6 दिसंबर 2025

आगरा में नया पर्यटन स्थल: शीश महल टीला

आगरा में नया पर्यटन स्थल: शीश महल टीला

आगरा में ताजमहल के पश्चिमी गेट पार्किंग के पास स्थित सरकारी गार्डन शीश महल टीला पर बने नए व्यू पॉइंट ने पर्यटकों के लिए एक शानदार विकल्प तैयार कर दिया है। यह व्यू पॉइंट पिछले कुछ दिनों से शहर का नया पर्यटन स्टार बन गया है।

शीश महल टीला गार्डन में 28 फीट ऊंचा सेल्फी टॉवर बनाया गया है, जहां लगा हाई-क्लैरिटी इम्पोर्टेड बाइनोकुलर 360 डिग्री एंगल से आगरा का अद्भुत दृश्य दिखाता है। महज कुछ मिनटों में पर्यटक ताजमहल, आगरा किला, मेहताब बाग का 12-सीढ़ी पॉइंट, यमुना किनारा और सेंट पीटर्स चर्च सब कुछ एक ही स्थान से साफ–साफ देख सकते हैं।

व्यू पॉइंट शुल्क केवल ₹50 है, जिसमें पर्यटक टॉवर पर चढ़कर 5 मिनट शहर का 360 डिग्री व्यू ले सकते हैं। गार्डन एंट्री शुल्क भारतीय पर्यटक के लिए ₹20, सार्क देशों के पर्यटक के लिए ₹100 और विदेशी पर्यटक के लिए ₹200 निर्धारित किया गया है।

शीश महल टीला गार्डन को बेहद आकर्षक और आधुनिक रूप दिया जा रहा है। घने पेड़ों और हरियाली के बीच सिटिंग एरिया तैयार किया गया है। शीशे की दीवारों वाला मॉडर्न कैफे निर्माणाधीन है।

video

Pages